गणेश खेड़ा लालपुर में भंडारा 4 मार्च को
करैरा। ग्राम पंचायत लालपुर गणेशखेड़ा में चल हरी भागवत कथा के आखिरी 4 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बीते रोज जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस नेता दिनेश परिहार कथा सुनने पहुंचे। कथा के बाद उन्होंने आशीर्वाद लिया। भंडारे प्रसाद के लिए 11 क्विंटल शक्कर व 11 टीन तेल के लिए दान देकर धर्मलाभ लिया।