एम परीक्षा मित्र एप से देना होगी बच्चों की जानकारी : बीआरसीसी

एम परीक्षा मित्र एप से देना होगी बच्चों की जानकारी : बीआरसीसी


भितरवार। विकासखंड के 88 प्राथमिक एवं 41 माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जा रही है। मंगलवार को बीआरसी कार्यालय में समस्त केन्द्र प्रभारियों को दो चरणों में एम परीक्षा मित्र एप का प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण के दौरान बीआरसी अनवर खान ने बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए केन्द्राध्यक्ष, सीएस व एसीएस को बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम जब से लागू हुआ है। तबसे कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न के आधार पर नहीं ली जा रही है। शैक्षणिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मार्च 2019 में डिटेंशन पॉलिसी लागू करते हुए सत्र 2019-20 से कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विकासखंड के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा की बारीकियों को समझाते हुए बताया कि परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी एम परीक्षा मित्र एप के माध्यम से देना है। इसमें परीक्षा केंद्र का फोटो, बच्चों की संख्या, उपस्थित, अनुपस्थिति आदि की समस्त जानकारी परीक्षा मित्र एप के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए सभी को प्रशिक्षण के दौरान परीक्षा एप डाउनलोड कराया गया है। उन्होंने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निर्विघ्न संपन्न कराएं। बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान केन्द्राध्यक्षों द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। प्रशिक्षण में बीएससी, सीएसी भी उपस्थित थे।