दुकानदारों पर किया पांच हजार से ज्यादा का जुर्माना, 35 किलो पॉलीथिन की जब्त
दतिया । रविवार को भी शहर में पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों पर कार्रवाई कर 35 किलो पॉलीथिन जब्त कर 5300 रुपये जुर्माना वसूला। एसीइओ धनंजय मिश्रा नपा अमले के साथ इस अभियान पर निकले थे। बाजार में दुकानों पर पॉलीथिन का इस्तेमाल देख टीम ने कार्रवाई शुरू की। जिसे देखकर अन्य दुकानदार सतर्क हो गए और उन्होंने दुकानों से पॉलीथिन का स्टाक समेटना शुरू कर दिया। टीम के पहुंचने पर दुकानदारों ने पॉलीथिन का उपयोग न करने की बात अधिकारियों के समक्ष कही। जिन्हें पॉलीथिन में सामान न देने की सख्त हिदायत दी गई।
अभियान के दौरान टाउनहाल, किलाचौक, तिगैलिया, राजगढ़ चौराहा, पीतांबरा पीठ, सिविल लाइन पर जो दुकानदार पॉलीथिन में सामग्री बेचते मिले उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई उनमें गनेश बूट हाउस, संजय बूट हाउस, साड़ी सागर, शंकर किराना, दीपक गुप्ता, राजेंद्र दूध भंडार पर पांच सौ रुपये, कुशल प्रजापति, श्रीमाई चाट भंडार, राजेंद्र राय मिष्ठान, हरी सामनानी, संजय मिश्रा, मनोज राय पर दो सौ रुपये और मां पीतांबरा नमकीन पर सौ रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं साहू किराना पर एक हजार का जुर्माना कर वहां से साढ़े सात किलो पॉलीथिन जब्त की गई। इस तरह कुल 5300 रुपए का जुर्माना एवं 35 किलो पॉलीथिन दुकानदारों के पास से जब्त करने की कार्रवाई की गई।