दुकान में सेंध लगाकर 40 हजार का माल समेट ले गया चोर

डबरा। उटीला थाना क्षेत्र के ग्राम उटीला में एक अज्ञात चोर बुधवार-गुरुवार की रात दुकान में सेंध लगाकर 12 मोबाइल फोन और 26 हजार रुपये की नकदी सहित लगभग 40 हजार रुपये का माल समेटकर ले गया। फरियादी अनिल रजक (32) पुत्र बच्चू सिंह रजक निवासी ग्राम अर्रोली ने बताया कि उसकी ग्राम उटीला में मोबाइल फोन की दुकान है। बुधवार रात को वह दुकान को बंद करके घर चला गया। गुरुवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा और शटर खोलकर अंदर पहुंचा तो पीछे की दीवार में छेद दिखाई दिया और दुकान में रखा सामान भी गायब था। रात में अज्ञात चोर दुकान की दीवार में सेंध लगाकर गल्ले में रखे 26 हजार रुपये, 12 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान सहित लगभग 40 हजार रुपये का माल चोरी कर ले गया। चोरी होने पर फरियादी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और जांच पड़ताल की, लेकिन चोर को कोई सुराग नहीं मिला। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।