दिन में खिली धूप, शाम को रिमझिम बारिश से फिजा में घुली ठंडक

दिन में खिली धूप, शाम को रिमझिम बारिश से फिजा में घुली ठंडक


भितरवार। पिछले तीन-चार दिनों दिन में खिल रही धूप से बढ़ रहे दिन के तापमान ने गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था और गर्मी से राहत के लिए लोगों ने घरों में पंखे चलाना शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को शाम को मौसम में अचानक आए बदलाव से बादल छा गए और शाम को हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम को क्षेत्र में हुई बरसात से मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बदलते मौसम में फिजा में सुबह शाम तो ठंडक घुली हुई है, लेकिन दिन में खिल रही धूप लोगों को गर्मी का अहसास करा रही है। मंगलवार शाम को हुई बारिश की बूंदें गेहूं की फसल के लिए अमृत बनकर बरसी। जिसे देखकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बताया जाता है कि क्षेत्र में 55 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी की गई है। गेहूं में निकल रही बालियां धूप के कारण पीली पड़ने लगी थी। ऐसे में खेतों में नमी पहुंचाने पानी की आवश्यकता है। मंगलवार शाम को हुई बारिश से किसानों की चिंता दूर हो गई।