धूमधाम से बनाया जाएगा साई बाबा मंदिर का 10वां स्थापना दिवस

धूमधाम से बनाया जाएगा साई बाबा मंदिर का 10वां स्थापना दिवस


शिवपुरी। साई बाबा मंदिर पानी की टंकी पर मंदिर का 10वां स्थापना दिवस 4 मार्च बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। साई बाबा समिति के सदस्य बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यादान महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। इसके तहत गरीब बस्तियों में जाकर बस्ता, पेंसिल, स्लेट बत्ती, कॉपी आदि का वितरण दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। दोपहर 3ः30 बजे से भंडारे का वितरण किया जाएगा। शाम 6 बजे से रामभक्त परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड व भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।