डेढ़ लाख की लूट करने वाले दो बदमाश पकड़े
डबरा। सिमरिया टेकरी पर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की लूट करने वाले दो बदमाशों को शहर थाना पुलिस ने बिजौली थाना क्षेत्र के सुनारपुरा क्षेत्र से पकड़ लिया है। इन बदमाशों से लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शहर थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि कुछ दिन पहले सिमरिया टेकरी पर एक व्यक्ति के साथ डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई थी। उस लूट को इन दो बदमाश जीरा और गोरीशंकर ने अंजाम दिया था। इन बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इसे दूखते हुए इनसे पूछताछ की जा रही है। यह दोनों बदमाश वारंटी थे।