दतिया में आठ वर्षीय मासूम पर कील से किए 14 वार, आरोपित गिरफ्तार
दतिया। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप रविवार दोपहर एक युवक ने आठ साल के बालक के चेहरे और गर्दन पर कील से 14 वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास व अजा-जजा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के अनुसार मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा बसई निवासी अनुकुल पिता रामलाल भारती साढ़े 11 बजे दुकान पर सामान लेने गया था। तभी पड़ोस में रहने वाले प्रवीण पटेरिया ने अचानक उसे पकड़कर कील से वार करना शुरू कर दिए। चीख सुनकर आसपास के लोगों ने बच्चे को छुड़ाया और युवक की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बच्चे को जिला अस्पताल ले गई, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे झांसी रैफर कर दिया है।
आरोपित बार-बार बोल रहा 'मेरा भारत महान
पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पूछा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया तो वह हर बार वह मेरा भारत महान, देश को आजादी मिल गई है, कह रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपित मानसिक विक्षिप्त नहीं है। इसके बाद भी वह नाटक कर रहा है। आरोपित प्रवीण को रेलवे में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। करीब दो वर्ष पहले उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से लगातार वह बाजार में पहुंचकर लोगों को परेशान करता था। सूत्रों ने बताया कि स्वजन उसका इलाज भी करा रहे हैं परन्तु अभी तक मानसिक विक्षिप्त जैसा कोई प्रमाण नहीं है।
इनका कहना है
आरोपित युवक को पकड़ लिया है। हर बार बयान में वह मेरा भारत देश महान आदि बातें कह रहा है। वह मानसिक विक्षिप्त है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। उधर, युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
योगेन्द्र दांगी, थाना प्रभारी कोतवाली