दबंग ने घर में घुसकर युवक से की मारपीट

दबंग ने घर में घुसकर युवक से की मारपीट


डबरा। शहर थाना क्षेत्र के सुभाषगंज में एक युवक ने घर में घुसकर युवक से मारपीट की। फरियादी हेमंत (44) पुत्र मोहनलाल निवासी डबरा ने बताया कि वह शनिवार को सुबह 10.30 बजे घर पर बैठा था। तभी बृजेश सोनी घर के अंदर घुस आया और गाली देने लगा। जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने शाम को थाने पहुंचकर आरोपित युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।