बोर्ड परीक्षाएं आज से, इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश
भितरवार। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो रही हैं। पहला पर्चा हायर सेकंडरी परीक्षा 12वीं का हिन्दी विशिष्ट का होगा। अगले दिन तीन मार्च को हाईस्कूल 10वीं का द्वितीय भाषा संस्कृत की परीक्षा होगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों को कड़ी नजर रहेगी। अगर कोई छात्र परीक्षा हॉल में नकल करता पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी और नकल का प्रकरण बनाया जा सकता है। परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले जाने पर प्रतिबंध है। मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ईयर फोन, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम किसी परीक्षार्थी के पास मिले, तो उन्हें बाहर ही रखवा दिया जाएगा। इसके अलावा किसी के पास परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित आइटम मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बता दें कि ग्वालियर जिले के डबरा और भितरवार विकासखंड के 22 सेंटरों पर 6 हजार 589 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे। डबरा में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों में 11 संवेदनसील और एक सेंटर कन्या विद्यालय को अतिसंवेदनसील माना गया है। इसी तरह भितरवार में तीन सेंटरों को अतिसंवेदनसील माना गया है। वहां विभागीय अधिकारियों सहित गठित टीमों की कड़ी नजर रहेगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय स्तर पर भी एक-एक दल गठित किया गया है। जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करता रहेगा। गौरतलब है कि डबरा विकासखंड में 4400 और भितरवार में 2189 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देने पहुंचेंगे।
बीईओ कार्यालय में बनाया कंट्रोल रूम
परीक्षाओं की गंभीरता को देखते हुए डबरा विकासखंड के 13 सेंटरों का कंट्रोल रूम बीईओ कार्यालय को बनाया गया है। जहां से पूरी कंट्रोलिंग की जाएगी। इसी तरह भितरवार में भी बीईओ कार्यालय से सेंटरों पर नजर गढ़ाई जाएगी और औचक निरीक्षण किए जाएंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय दल भी सेंटरों पर निरीक्षण करने आ सकता है। पिछली बार की तरह इस बार भी नकल को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट रहेंगे। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई परीक्षार्थी नकल करता पाया गया तो नकल का प्रकरण बनाया जाएगा। जो सेंटर अतिसंवेदनसील घोषित किए गए हैं उनमें वीडियोग्राफी भी विभागीय स्तर पर कराई जा सकती है।
परीक्षा केंद्रों पर 9 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
12वीं बोर्ड परीक्षा का सुबह 9 से 12 बजे तक का समय तय है। इसलिए परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। अगर 09 बजे के बाद कोई परीक्षार्थी पहुंचेगा तो उसे प्रवेश मिलने में परेशानी हो सकती है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा हॉल से पहले चेकिंग प्वॉइंट पर छात्रों की तलाशी होगी। उसके बाद ही प्रवेश मिल सकेगा।
यह सेंटर बनाए गए हैं अतिसंवेदनसील
डबरा विकासखंड में कन्या विद्यालय को अतिसंवेदनसील घोषित किया गया है। इधर भितरवार विकासखंड के बापू हायर सेकेण्ड्री स्कूल आंतरी, शासकीय बालक उमा विद्यालय भितरवार तथा शासकीय मॉडल स्कूल भितरवार को शामिल किया है। अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की द्ष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विकासखंड में 13 सेंटर बनाए गए हैं जिनमें एक अतिसंवेदनसील घोषित है। परीक्षा के समय गठित दल द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी।
धर्मेद्र पाठक, बीआरसी, ग्वालियर।