बिना परमिशन के बन रहे मकानों पर नगर परिषद ने लगाई रोक

बिना परमिशन के बन रहे मकानों पर नगर परिषद ने लगाई रोक


पिछोर। बिना परमिशन के मकानों का निर्माण करा रहे लोगों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की गई और निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। साथ ही मकान मालिकों को हिदायत दी गई कि बिना परमिशन के अगर निर्माण कार्य शुरू कराया गया, तो कार्रवाई की जाएगी।


गौरतलब है कि पिछोर में कॉलोनियों में बिना नगर परिषद की परमिशन के मकानों का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को नगर परिषद के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बालाजी मंदिर के मकान मालिक द्वारा बिना परमिशन के मकान का निर्माण कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर नगर परिषद के सफाई दरोगा बलराम वाल्मीकि मौके पर पहुंचे और मकान निर्माण से संबंधित नगर परिषद की परमिशन के दस्तावेज मांगे। मकान मालिक द्वारा परमिशन के दस्तावेज नहीं दिखाने पर उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया और हिदायत दी कि परमिशन लेने के बाद ही मकान का निर्माण कराएं। अगर बिना परमिशन निर्माण कार्य शुरू कराया तो कार्रवाई की जाएगी।


बिना परमिशन के बन रहे दर्जनों मकान


पिछोर नगर परिषद क्षेत्र के बालाजी मंदिर के आसपास सहित अन्य कॉलोनियों ने मकान का निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन कॉलोनियों में दर्जनों मकान ऐसे हैं जिनका नगर परिषद की परमिशन के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया जाता है कि बिना परमिशन के मकान निर्माण पर नगर परिषद द्वारा रोक लगाई गई है, इसके बाद भी मकानों का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है।


 

नगर परिषद क्षेत्र में जिस जगह भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, उस जगह कर्मचारियों को भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। भवन निर्माण संबंधी दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। जिसके पास स्वीकृति है, वह मकान बना सकता है।


रामेश्वर दयाल यादव


मुख्य नगर परिषद अधिकारी, पिछोर।