बिलौआ की विवेकानंद कॉलोनी तीन लोगों ने युवक से की मारपीट

डबरा। बिलौआ थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी में तीन लोगों ने मिलकर एक युवक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी सूर्यप्रताप (20) पुत्र पुत्तू सिंह परिहार निवासी विवेकानंद कॉलोनी ने बताया कि वह गुरुवार को सुबह 9.30 बजे किसी काम से जा रहा था। रास्ते में खड़े मोनू गुर्जर, रंजीत गुर्जर, जितेन्द्र उर्फ जीता गुर्जर ने मुझे रोक लिया और अश्लील गालियां देने लगे। जब मैंने उनका विरोध किया तो तीनों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने दोपहर में थाने पहुंचकर तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।