बिजली पोल पर युवक की मौत को लेकर ठेकेदार पर मामला दर्ज

बिजली पोल पर युवक की मौत को लेकर ठेकेदार पर मामला दर्ज


पिछोर। गतदिवस गेडोल के पास बिजली के खंभे पर काम करते समय हुई युवक की मौत से मृतक के परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मृतक युवक ही परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिजनों ने मंगलवार को एसडीएम राघवेन्द्र पांडे को आवेदन मांग की कि परिवार के पालन पोषण के लिए बच्चों एवं मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता राशि दी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही परिजनों ने गतदिवस विवाह समारोह में शामिल होने आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आवेदन देकर शासन से आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। वहीं पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार पर मामला दर्ज कर लिया है।


गौरतलब है कि धवा गांव निवासी मृतक जगदीश कुशवाह पुत्र कमल सिंह कुशवाह की सोमवार को गेडोल स्थित सब स्टेशन के पास बिजली के पोल पर काम कर रहा था। अचानक लाइन चालू होने से युवक को करंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मृतक युवक ही परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसके परिजनों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर एसडीएम को आवेदन दिया और आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। हालांकि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बिजली ठेकेदार दिनेश जाटव और निश्चल व्यास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 

तीन छोटे-छोटे बच्चों को बिलखता छोड़ गया मृतक


बिजली कंपनी के ठेकेदार के पास काम करने वाला जगदीश कुशवाह अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है। घर में अकेला कमाने वाला होने के कारण उसकी मौत से पूरे परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। मृतक के पिता का कहना है कि अब इन छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा।