बिजली कंपनी ने काटे 17 बकायादारों के बिजली कनेक्शन

बिजली कंपनी ने काटे 17 बकायादारों के बिजली कनेक्शन


शिवपुरी। बिजली कंपनी के पूर्वी जोन के प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव और उनकी टीम ने मंगलवार को शहर के 17 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है। शहर के इन उपभोक्ताओं पर 41 हजार से लेकर 1 लाख 83 हजार तक के बिजली बिल बकाया थे। प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव का कहना है कि जिन बिजली बिल बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं अगर रात में चैकिंग के दौरान इनके घर पर बिजली जली पाई गई तो ऐसे लोगों के खिलाफ धारा 135 और 138 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


इन बिजली बकायादारों पर थे हजारों के बिल बकाया


मंगलवार को बिजली कंपनी ने शहर के जिन 17 बिजली बिल बकायादारों के कनेक्शन काटे हैं उनमें मोहनसिंह जाटव पर 1 लाख 36 हजार, बैजनाथ जाटव पर 67 हजार 248, प्रेमहरी राठौर पर 88715, अमन गोयल पर 93687, पूरनचंद टेलर पर 61788, गोविंदराम कोली पर 109746, बाबू क्वाटर रोड पर प्रदीप सक्सेना पर 54289, किरण बड़ोनिया पर 181534, पवन श्रीवास्तव पर 52499, शांति नगर निवासी रामभरोसे नाथ शर्मा पर 53545, गनपत पुत्र रामस्वरूप कलारगली पर 174323, सुलेमान खान हम्माल मोहल्ला पर 73020 व कलारगली के अशरफ खान पर 138362, शेख उस्ताक खान पर 143384 और विकास जैन पर 41523 रुपए का बिजली बिल बकाया था।