भू-अभिलेखों के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा तहसील मुख्यालय

भू-अभिलेखों के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा तहसील मुख्यालय


भितरवार। प्रदेश में किसानों को भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां प्राप्त करने के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेखों की प्रति निर्धारित दरों पर भू-स्वामियों को प्रदाय करने के लिए एमपी ऑनलाईन को अधिकृत किया गया है। सोमवार को भटेले कम्प्यूटर्स एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर किसान नंदकिशोर अग्रवाल तथा बृजकिशोर त्रिपाठी को भू-अभिलेख खसरा एवं बी-1 की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रतिलिपियां प्रदान कर सुविधा का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश खटीक,विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद गजब सिंह रावत मौजूद थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश खटीक ने कहा कि अब किसानों, आमजन को भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्राप्त करने के लिए तहसीलों में नहीं आना पड़ेगा। किसान अपने निकटतम एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर जाकर शासन द्वारा निर्धारित दरों पर भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसानों की तहसील मुख्यालय आने पर व्यय होने वाली राशि तथा समय की बचत होगी।


 

उन्होंने इस सुविधा को प्रारंभ करने के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां निकलवाने के लिए पहले मुख्यालय पर जाना पड़ता था। लेकिन अब अपने नजदीकी एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर कुछ ही समय में भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्राप्त कर सकेंगे। इससे तहसील मुख्यालय तक आने-जाने पर व्यय होने वाली राशि तथा समय दोनों की बचत होगी। किसानों के हित में सरकार का निर्णय सराहनीय है। इस अवसर पर श्याम वर्मा, जसवंत यादव, अमित अग्रवाल,मजबूत सिंह कुशवाह, रविंद्र शर्मा,आकाश जैन सहित अनेक किसान गणमान्य जन उपस्थित थे


 

इस शुल्क में मिलेगी प्रतिलिपि


कियोस्क संचालक उमेश भटेले ने बताया कि शासन द्वारा एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत एक साला/पांच साला खसरा या खाता जमाबंदी, अधिकार अभिलेख, खेवट के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रुपए तथा प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रुपए फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार वाजिब-उल-अर्ज, निस्तार पत्रक के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रुपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रुपए और ए-4 आकार के नक्शे की प्रति के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रुपए तथा प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रुपए की दर निर्धारित की गई है।