भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय करने शासन द्वारा दरें निर्धारित
दतिया। शासन द्वारा भू.अभिलेख प्रतिलिपियों को प्रदाय करने दरों का निध्रारण किया गया है। निध्रारित दरों के अनुसार एक साला, पांच साला या खाता जमाबंदी, अधिकार अभिलेख, खेवट के लिए प्रथम पृष्ठ के लिए फीस 30 रुपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए फीस 15 रुपए, वजिबउलअर्ज निस्तार पत्रक के लिए प्रथम पृष्ठ के लिए फीस 30 रुपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए फीस 15 रुपए और ए4 आकार में नक्शे की प्रति के लिए लिए प्रथम पृष्ठ के लिए फीस 30 रूपये एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए फीस 15 रुपए निर्धारित किए गए हैं।