भर्ती के लिए 3 घंटे तक भटकता रहा मरीज का बेटा

भर्ती के लिए 3 घंटे तक भटकता रहा मरीज का बेटा


दतिया। जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही मामला सोमवार को देखने को मिला। इंदरगढ़ में रहने वाले रामप्रकाश कु शवाह जो ब्लड कें सर के मरीज है उन्हें यहां पर भर्ती होना था लेकि न कोई डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिला तो उन्हें वापस ही लौटना पड़ा।


रामप्रकाश का बेटा आकाश ने बताया कि उनके पिता को ब्लड कें सर है और उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती होने आना था। इसके चलते में उन्हें कि राए की गाड़ी में बैठालकर यहां पर लेकर आया लेकि न यहां पर कोई भी सीनियर डॉक्टर नहीं मिला। करीब तीन घंटे तक में परेशान रहा लेकि न मेरी कि सी भी डॉक्टर ने मदद नहीं की। इस कारण वह इंदरगढ़ वापस लौट गए। वहीं आकाश ने बताया कि उनकी ओर से इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत की जाएगी। वहीं इस संबंध में सीएमएचओ पीके शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो गलत है। कल यदि वह आते है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया जाएगा।