भारत युवाओं का देश, युवा ही देश की पहचान

भारत युवाओं का देश, युवा ही देश की पहचान


पिछोर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध नेहरू युवा केंद्र संगठन ग्वालियर द्वारा सोमवार को युवा मण्डल विकास सम्मेलन का आयोजन मांगलिक भवन पिछोर में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अलीशेर खान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शैलेश सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर घनश्यामदास महाराज, लाखन सिंह राणा, प्रभाकर शर्मा, द्वारका प्रसाद सोनी, मोहम्मद रईस खान अध्यक्ष कुवैलपुर युवक मंडल पिछोर थे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलीशेर खान ने कहा भारत युवाओं का देश,युवा ही इस देश की पहचान है इनका संगठित होना हमारी ताकत है और एक देश एवं समाज की शक्ति युवा होते हैं। उस समाज को विकसित करने में युवाओं की अग्रणी भूमिका रहती है। नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शैलेश सिंह ने कहा नेहरु युवा केंद्र की पहचान इन युवाओं से यह क्योंकि यह युवाओं का संगठन है। इस युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन युुवाओं को जागरूक करने के लिए एवं मंडल की जानकारी देने के लिए किया गया है।


 

युवाओं को दी जाती हैं ट्रेनिंग


इस दौरान लाखन सिंह राणा ने कहा नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को कई प्रकार की ट्रेनिंग योजनाएं केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। उनके विकास को देखकर इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें युवाओं की भूमिका जरूरी है। नेहरू युवा केंद्र समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। युवाओं को मंडल बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी एवं कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रईस खान अध्यक्ष कुवेलपुर युवक मंडल ने किया। इस अवसर पर डबरा ब्लॉक के नेशनल यूथ वॉलिंटियर्स जावेद खान, जसपाल सिंह एवं युवा साथी रामकरन, विमल, सागर दुबे, भरत जाट, गौरव साहू, निखिल साहू, सफातखान, मनीष शर्मा, राशिम खान, सलमान खान,अवदेश भास्कर उपस्थित रहे।