भारत को नीचा दिखाने किया दंगाः मिलिंद परांडे
ग्वालियर । अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन के समय दिल्ली में दंगा भड़काना देश को पूरे विश्व में नीचा दिखाने की साजिश थी। भारत के खुफिया विभाग को जांच करनी चाहिए कि इन दंगों के पीछे विदेशी ताकतों, स्लीपर सेल का हाथ तो नहीं है। साथ ही मस्जिदों एवं मदरसों की तलाशी देशभर में होनी चाहिए। यह बात विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
मेला ग्राउंड के पास विश्व हिंदू परिषद का प्रांत अधिवेशन एवं समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, विहिप की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी ताई पिशवे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश उपाध्याय, क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी, प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि दिल्ली के दंगों वाले दिन पहले से ही मुस्लिम परिवारों के पास सूचना थी कि वह स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं भेजें। दंगा करने वालों पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने एक पुलिस के जवान एवं आईबी के जवान को बेदर्दी से मार डाला। मिलिंद परांडे ने कहाकि धर्म के आधार पर मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा देने की बात कर रही है। विश्व हिंदू परिषद प्रदेश भर में इसका विरोध करेगा।
मुस्लिम समाज नहीं दे हिंसक प्रवृति के लोगों के हाथों में नेतृत्व
सम्मेलन को संबोधित करते हुए परांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इस्लामिक जिहादियों ने कल वाल्मीकि समाज के मंदिर को निशान बनाया। उन्होंने कहाकि संविधान की रक्षा करने एवं अहिंसा का ढोंग रचाने वाले समाजकंटकों को प्रशासन द्वारा कठोरता से कुचलना चाहिए। मुस्लिम समाज को यह बात गंभीरता से समझनी होगी कि यदि उनका नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय व हिंसक प्रवृति के लोगों के हाथ में रहा तो सम्पूर्ण मुस्लिम समाज को उनकी करतूतों के दुष्परिणाम झेलने होंगे। इसलिए उन्हें अपना नेतृत्व राष्ट्रीय व अहिंसक प्रवृति के लोगों के हाथों में देना चाहिए। इस समय समाज में हिंसा और अशांति भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।
राम मंदिर में नहीं लगे सरकारी पैसा
मिलिंद परांडे ने कहाकि राम मंदिर के निर्माण में सरकारी पैसा नहीं लगना चाहिए। निर्माण का पैसा समाज से ही खर्च होना चाहिए। इसके साथ ही मंदिर का जो मॉडल पहले बनाया गया था उसी के तहत निर्माण होना चाहिए।
विहिप करेगा सीएस के भ्रम को दूर
देश में राजनीतिज्ञ लोगों ने सीएए के बारे में लोगों में भ्रम पैदा कर दिया है। इसे दूर करने के लिए विश्व हिंदू परिषद देशभर में अभियान चलाएगा। साथ ही पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान से आए लोगों को नागरिकता दिलाने में पूर्ण सहयोग करेगा।
2 लाख गांवों में निकलेगी रथयात्रा
25 मार्च से लेकर 7-8 अप्रैल तक देशभर में दो लाख से अधिक गांवों में रथयात्रा के जरिए रामोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विहिप ने हिंदू समाज को संगठन से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जिसमें देशभर में 30 लाख नए सदस्य संगठन से जुड़े हैं।