बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले
काली घटाएं मंगलवार को फसल पर कहर बनके बरसी। बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मंगलवार शाम को क्षेत्र के कुछ गांवों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे खेतों में गेहूं, चना और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पवाया, रायचौरा, झाऊ और खड़ीचा में मंगलवार शाम को पानी के साथ ओले भी गिरे। बेमौसम बारिश के साथ कुछ मिनटों तक हुई ओलावृष्टि से खेतों में पकने की स्थिति में खड़ी गेहूं, चना और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। पवाया गांव के सरपंच मुकेश भार्गव व लुहारी गांव के सरपंच रामनिवास गुर्जर ने बताया कि अचानक हुई बरसात के साथ गिरे ओलों से सड़क पर बर्फ की परत जम गई। ओलों के कारण खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आधा घंटे हुई बरसात के साथ लगभग 10 मिनट ओलावृष्टि भी हुई। बेमौसम हुई बारिश ने अन्नदाता को परेशान कर दिया है। पकने की स्थिति में खड़ी फसल को देखकर चिंतित किया भगवान की शरण में पहुंचे और ईश्वर से ओलावृष्टि और पानी से फसल को बचाने की गुहार लगाते रहे।