बकाया जमा नहीं करने पर काटे 20 कनेक्शन, वसूले 60 हजार रुपये
डबरा। अवैध कनेक्शन और बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली कंपनी के द्वारा लगातार की जा रही है। सोमवार को भी डबरा ग्रामीण वितरण केन्द्र के अंतर्गत दूर दराज के इलाकों के धिरोरा, जतार्थी व किसोली ग्राम में कार्रवाई की गई। इधर डबरा संभाग के अंतर्गत डबरा ग्रामीण वितरण केन्द्र के ग्राम सर्वा, हरिपुर व अन्य गांवों में मौके पर पहुंचकर बकाया राशि 60 हजार रुपये की वसूली की गई। जिन लोगों ने बकाया जमा नहीं किया उनको चेतावनी दी गई। टीम पदाधिकारियों ने बताया कि राशि जमा नहीं होने पर प्रकरण न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा।, जबकि कुल 20 कनेक्शनों को बकाया जमा नहीं करने के कारण विच्छेदित कर दिया गया है।