बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति नहीं करें अनदेखी : डॉ. सोनिका सिंह

बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति नहीं करें अनदेखी : डॉ. सोनिका सिंह


डबरा। शहर के डबरा ग्लोरी स्कूल में सोमवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें दिल्ली से आई डॉ. सोनिका सिंह ने बच्चों को चेकअप किया। इस दौरान डॉ. सोनिका ने सामान्य बीमारियों में गलदाह, डायरिया, एक्जिमा, तपेदिक, निमोनिया, खांसी, रतोंधी, दमा आदि रोगों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि बच्चों का नियमित चेकअप कराते रहना चाहिए। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति कभी भी अनदेखी नहीं करें। इस दौरान उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बताया कि आंखों को स्वस्थ रखना है तो बच्च इंटरनेट व मोबाइल का प्रयोग कम से कम ही करें। इस दौरान स्कूल डायरेक्टर शैलेन्द्र रावत, प्राचार्य एमएम. श्रीवास्तव सहित स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।