बारिश के बीच नहीं हुई खरीदी, रात को मंडी में अव्यवस्थाओं के बीच रुके किसान
पोहरी। पोहरी कृषि उपज मंडी में फसल बेचने आए किसानों को मंगलवार की रात कृषि उपज मंडी प्रांगण में अव्यवस्थाओं के बीच रुकने पर मजबूर होना पड़ा। करीब एक सैकड़ा किसानों को मंडी में रुकने पर मजबूर होना पड़ा है। ऐसा इसलिए हुआ कि किसान फसल बेचने के लिए पोहरी आए थे और इस बीच बारिश होने लगी जिससे खरीदी रुक गई। बारिश इतनी तेज थी कि व्यापारियों ने बोली नहीं लगाई। शाम हो गई जिसके बाद किसानों को मंडी में रुकने पर ही मजबूर होना पड़ा। मंडी में विश्राम ग्रह पर ताले जड़े हुए थे और केंटीन भी बंद थी। जब मंडी के जिम्मेदारों से बात करने की कोशिश की गई तो वे मौजूद नहीं थे। नतीजे में एसडीएम पल्लवी वैद्य से बात की गई मंडी की भारसाधक अधिकारी होने के चलते उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मंडी की कैंटीन बंद है या विश्राम गृह पर ताला डला है। वे मामले को दिखवाती हैं और किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।