बाल विवाहःआज परिजन को सुपुर्द हो सकती है बच्ची
ग्वालियर। महाराजपुरा इलाके में बाल विवाह रोके जाने के मामले में बालिका गृह में रखी गई बच्ची को सोमवार को परिजन के सुपुर्द किया जा सकता है। बच्ची के दस्तावेज सोमवार को लाने के लिए परिजन ने दावा किया था जिसके बाद बाल कल्याण समिति निर्णय लेगी।
ज्ञात रहे कि महाराजपुरा थाना पुलिस को 181 सीएम हेल्पलाइन के जरिए शिकायत फारवर्ड हुई थी कि शताब्दीपुरम क्षेत्र में करीब 16 साल की नाबालिग का विवाह 21 साल के युवक से कराया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने पिंक सेल प्रभारी एसडीएम जयति सिंह को सूचना दी। पुलिस गुरूवार रात करीब 10 बजे शादी में पहुंच गई जहां खाना पीना चल रहा था। यहां पुलिस ने नाबालिग और उसके परिवार को एक ओर बैठा लिया। एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा व उनकी टीम को पहुंचाया। यहां पता चला कि नाबालिग की मां दुनिया में नहीं है और फूफा के यहां रहती है। पिता शराब पीने का आदी है। परिवार से मार्कशीट व आधार कार्ड मांगे लेकिन कोई उम्र का सबूत नहीं दे सके। शादी को रूकवाकर नाबालिग को अपने साथ टीम लाई और बालिका गृह में रात में रखवाया गया।