अमरपुरा खेरी में दबंग ने रास्ता रोककर युवक से की मारपीट
डबरा। देहात थाना क्षेत्र के अमरपुरा खेरी में एक युवक ने दबंगई दिखाते रास्ता रोककर एक युवक से मारपीट की। फरियादी संजय (35) पुत्र लाखन जाटव निवासी अमरपुरा खेरी ने बताया कि वह शनिवार को शाम 6.30 बजे किसी काम से जा रहा था। रास्ते में खड़े पुष्पेन्द्र जाटव ने रोक लिया और गाली देने लगा। जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत पर पुसिल ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।