डबरा। कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जांच कर स्क्रीनिंग कर रही हैं। शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देश पर डॉक्टरों की एक टीम ने करियावटी के कस्तूरबा बालिका छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर लगाया। वहां बालिकाओं का चेकअप किया गया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. स्वाति जैन व डॉ. आकाश शर्मा ने बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पीने के पानी की टंकियां खुली पाई गई। उनको ढंककर रखने की बात कही। बालिकाओं से डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना तब तक आपके घर नहीं आएगा, जब तक उसे लेने खुद बाहर न निकला जाए। घर पर ही रहें और स्वस्थ रहें। खांसने छींकने वालों से दूरी बनाए रखें।
अगर आप बाहर नहीं जाएंगी तो कोरोना भी आपके घर नहीं आएगा