आसमान में रहेंगे बादल, हो सकती है बूंदाबांदी,फिर लौटी ठंडक

आसमान में रहेंगे बादल, हो सकती है बूंदाबांदी,फिर लौटी ठंडक


ग्वालिरयर। रविवार की सुबह ठंडी हवाओं के साथ हुई। जिसने एक बार फिर ठंड का अहसास दिला दिया। शनिवार-रविवार की रात हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी । रात में 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश होने के पीछे मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय का कहना है कि पश्चिम से पूर्व की ओर हवाएं चल रहीं हैं। पश्चिमी विक्षोभ गुजरने से हवाओं का क्लाउड बन रहा जिससे बारिश हो हुई। इसी तरह से सोमवार को भी आसमान में बादल रहेंगे जो बूंदाबांदी कर सकते हैं। हालांकि बारिश होने से बढ़े हुए न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई। बढ़े हुए अधिकतम तापमान 2.0 डिसे की जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिसे की गिरावट हुई है। बारिश और अंचल में ओलाबृष्टी के बाद भी अधिकतम तापमान में औसत से 1.8 डिग्री अधिक के साथ 29.7 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान औसत से 3.0 डिसे अधिक 14.6 डिसे दर्ज किया गया है। जबकि हवाओं की रफ्तार रविवार को 2 किलोमीटर प्रतिघंटे की चलीं जिससे तेज धूप का असर भी हल्का हो गया।


इस तरह चला दिन का तापमान-


समय तापमान


5ः30 15.6


8ः30 16.6


11ः30 25.6


14ः30 29.0


17ः30 28.0


बारिश से फसलों को होगा नुकसान-


खेतों में फसले अब पकने लगीं हैं। यदि अब बारिश होगी तो फसलों को नुकसान होने की आशंका है। कृषि अधिकारी आनंद बड़ोनिया का कहना है कि घाटीगांव, पिछोर, भितरवार क्षेत्र में सरसों की फसल किसान अधिक लेते हैं। बारिश से पकी हुई सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है जबकि गेहूं की फसल के लिए बारिश का पानी फायदेमंद साबित होगा पर जिन गेहूं की फसल में बाल निकल चुकीं हैं उन्हें थोड़ाबहुत नुकसान हो सकता है।


बदला मौसम करेगा बीमार-


मेडिसिन विभाग के डॉ मुकेश तोमर का कहना है कि मौसम में तेजी से आए बदलाव के कारण बीमार होने की आशंका अधिक है। इस बदलते मौसम में सबसे अधिक सर्दी, जुखाम, व वायरल फीवर के सिकार बनते हैं। इसलिए जरुरी है कि बच्चे,बुजुर्ग और खासकर महिलाएं विशेष ध्यान रखें और गर्म कपड़े पहनें। यदि स्वास्थ्य खराब हो तो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।