आधा दर्जन दुकानदारों से जब्त की 70 किलो पॉलीथिन

आधा दर्जन दुकानदारों से जब्त की 70 किलो पॉलीथिन


इन्दरगढ़। नगर परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शीतला बाजार में परिषद् के अमले ने 6 से अधिक दुकानदारों से 70 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद सीएमओ विजय बहादुर सिंह, प्रभारी सफाई दरोगा सुरेश वाल्मीक, राव यशपाल जाटव ने दतिया रोड, सेवढ़ा रोड और शीतला गंज पहुंचकर वहां दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की समझाइश दी गई।


जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई उनमें छाया किराना से 4 किलो, न्यू कृष्णा किराना से 3 किलो, मां पीताम्बरा किराना से 6 किलो, गिर्राज किराना से 8 किलो, महेंद्र सिंह से 20 किलो, स्यावर किराना स्टोर से 15 किलो पॉलीथिन जब्त की गई । इस दौरान सीएमओ ने सभी दुकानदारों को समझाइश दी कि आगे से पॉलीथिन न रखें वरना जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।