आधा दर्जन दबंगों ने किशोर से की मारपीट

भितरवार। पुलिस थाना क्षेत्र भितरवार के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले एक किशोर आधा दर्जन दबंग युवकों ने एक राय होकर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की देर शाम फरियादी कालू रजक( 16) पुत्र सुल्तान सिंह रजक निवासी वार्ड क्रमांक 11 भितरवार ने पुलिस थाना भितरवार आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की शाम में पुराने बस स्टैंड के पास खड़ा था। तभी अनंत सिंह किरार पुत्र चंद्रभान सिंह किरार निवासी भितरवार अपने साथी बॉबी किरार, राज यादव, वीरू किरार सहित अन्य तीन चार लोगों के साथ आ धमका और गाली-गलौज करने लगा। इसका मेरे द्वारा विरोध किया गया। इस पर उत्तेजित होकर अनंत किरार ने मुझपर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के उपरांत आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।