9 महीने से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
पिछोर। पिछोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सकतपुरा के गोहिदा गांव में अटल ज्योति अभियान के तहत रखा ट्रांसफार्मर लगभग 9 माह से खराब पड़ा है। इसे बिजली कंपनी ने अभी तक सुधरवाया नहीं है। इस खराब ट्रांसफार्मर के कारण गांव में बिजली नहीं है। इस कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीण कई बार बिजली की समस्या दूर करने को लेकर शिकायतें दर्ज करा चुके हैं, इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
बता दें कि बिजली कंपनी ने जो ट्रांसफार्मर रखा था वह महज 5 से 7 दिन ही चल पाया। इसके बाद उसने भी काम करना बंद कर दिया। गांव के हरिजन मोहल्ला में खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण 30 से 40 घरों की बिजली गुल है। जहां अटल ज्योति अभियान के तहत बिजली उपलब्ध कराई गई थी।
बच्चों को लेनी पड़ रही शहर में शरण
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण बोर्ड परीक्षा दे रहे उनके बच्चों को शहर में शरण लेनी पड़ रही है। इससे वह रात के समय पढ़ाई कर सकें। हाल ये है कि बच्चों को पेपर देने के लिए एक दिन पहले ही गांव लौटना पड़ता है, ताकि वह पेपर दे सकें। उसके बाद फिर शहर में रिश्तेदारों के यहां चले जाते हैं, जहां रात को पढ़ाई कर पाते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण बिजली कंपनी के अधिकारियों से कई बार कह चुके हैं इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है
हरिजन मोहल्ले में ट्रांसफर खराब पड़ा है। लगभग 9 माह से उनके गांव में बिजली नहीं है। बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।
गजेंद्र कुशवाह, निवासी गोहिंदा।
पहले ट्रांसफार्मर रखा था जो 10 दिन भी नहीं चल पाया। उसके बाद वह खराब हो गया। ट्रांसफार्मर के खराब होने के बाद फिर किसी अधिकारी ने गांव की सुध तक नहीं ली।
अगर बिजली संबंधी कहीं से कोई शिकायत आएगी तो उसका समाधान किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों से बात करूंगा और जानकारी लूंगा।
जीएस लांवा, डीई, डबरा बिजली कंपनी क्षेत्र।