7 वां नेत्र परिक्षण शिविर 4 को
खूजा। नेत्र रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए ग्राम सालौन बी में नेत्र शिविर का आयोजन किया आगामी 4 मार्च बुधवार को किया जाएगा। उक्त आयोजन समाजसेवी डॉ पीआर कुशवाह द्वारा सुशील के मकान में किया जाएगा। शिविर में नेत्र चिक्तिसकों द्वारा नेत्र रोगियों का परिक्षण व परामर्श निःशुल्क दिया जाएगा। इस दौरान मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों को ऑपरेशन कि लिए चि-ति किया जाएगा। जिनका ऑपरेशन निश्चित तिथि को ग्वालियर में किया जाएगा।