4 मंडल के प्रभारी ही बैठक में नहीं पहुंचे, उपाध्यक्ष...जिला मंत्री भी नदारद

4 मंडल के प्रभारी ही बैठक में नहीं पहुंचे, उपाध्यक्ष...जिला मंत्री भी नदारद


ग्वालियर। भाजपा के पूर्व आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी पिछले वर्ष काफी कम राशि जमा कर सके थे। ऐसे में इस बार अधिक राशि जुटाने के लिए भरकस प्रयास किए जा रहे हैं। संभाग प्रभारी एवं पूर्व मंत्री माया सिंह ने रविवार को जिला बैठक भी बुलाई थी। खास बात ये है कि इसमें 4 मंडल के प्रभारी, उपाध्यक्ष एवं जिला मंत्री तक नदारद रहे।


भाजपा की आजीवन सहयोग निधि एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए जिला बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, संभाग सह प्रभारी एवं पूर्व जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, जिला प्रभारी कमल माखीजानी आदि मौजूद थे। आजीवन सहयोग निधि जुटाने के लिए 9 मंडलों में प्रभारी बनाए गए हैं। जिसमें से लक्ष्मीबाई मंडल के गजेंद्र राठौर, विवेकानंद मंडल के रवि तोमर, सावरकर मंडल के प्रमोद जैन एवं स्वामी रामकृष्ण मंडल के अनिल त्रिपाठी बैठक से अनुपस्थित थे। इसमें एक दो ने पहले ही सूचना दे दी थी, जबकि बाकी लोगों ने तो जानकारी तक देना जरूरी नहीं समझा। वहीं 8 जिला उपाध्यक्ष में से केवल रामेश्वर भदौरिया एवं कमला सोनी मौजूद थीं। इसी प्रकार जिला मंत्री दीपक शर्मा ही उपस्थित थे। वरिष्ठ भाजपा नेताओं में पूर्व साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह, राकेश जादौन एवं वेदप्रकाश शर्मा गायब थे। कुछ नेताओं ने तो जिला प्रभारी को अनुपस्थित रहने का कारण पहले ही बता दिया था, लेकिन कुछ बिना बताए ही नदारद रहे। बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू गुप्ता, भाजपा के संभागीय मीडिया प्रभारी पवन सेन, सतीश बौहरे, चेन मंडलोई, बृजमोहन शर्मा, भरत दांतरे आदि मौजूद थे।


आजीवन सहयोग निधि से चलता है संगठनः संभाग प्रभारी एवं पूर्व मंत्री माया सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जो अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की कमाई से सहयोग राशि जो आजीवन सहयोग निधि के रूप में एकत्रित करता है। जिसका उपयोग संगठन चलाने के लिए किया जाता है। आजीवन सहयोग निधि का प्रत्येक मंडल को निश्चित लक्ष्य दिया जाता है। जिसे हर हाल में पूरा करना होगा। जहां मेरी आवश्यकता पड़े तो मैं आपका सहयोग करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगी। बैठक को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी संबोधित किया।


इस बार हम टारगेट जरूर पूरा करेंगे। बैठक में कुछ लोग नहीं आ सके, क्योंकि आज शादियां भी काफी हैं। विधायक सहित जो अन्य लोग मौजूद नहीं थे, वह भले ही नहीं आए हों लेकिन हमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।


अभय चौधरी, संभाग सह प्रभारी आजीवन सहयोग निधि भाजपा


प्रमोद जैन एवं एक की सूचना तो मुझे मिली थी कि वह किसी कारणवश नहीं आ सकेंगे। बाकी मैं तो छोटा कार्यकर्ता हूं, आप प्रभारी या सहप्रभारी से पूछें तो बेहतर होगा।


कमल माखीजानी, जिला प्रभारी आजीवन सहयोग निधि भाजपा