28 साल बाद भोपाल के धर्मस्थलों में बिना श्रद्धालु पूजा, अरदास और प्रार्थना

भोपाल / शहर में 1992 में हुए दंगों के बाद यह पहला मौका था जब धर्मस्थलों में बिना श्रद्धालुओं के पूजा, अरदास और प्रार्थना हुई। जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को शहर के ज्यादातर बड़े मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा व बौद्ध विहार तड़के पूजा-प्रार्थना के बाद बंद कर दिए गए। मस्जिदों में भी नमाजियों की संख्या रोज की तरह नहीं थी। 


काली मंदिर तलैया


बरखेड़ी स्थित चर्च 


हमीदिया रोड गुरुद्वारा


हिरदाराम


दिगंबर जैन मंदिर चौक


शहर में और किसने क्या-किया जानिए


3000 मास्क बांटे...


मणिकर्णिका संदेश स्वयंसेवी संस्था ने नि:शुल्क 3 हजार मास्क बांटे। आशुतोष शर्मा ने बताया कि होशंगाबाद रोड व आसपास के क्षेत्रों यह कार्य किया।


आनंदधाम में यज्ञ...


सेवा भारती ने गायत्री परिवार के सहयोग से आनंदधाम वृद्धाश्रम में यज्ञ किया। अरुण कुमार ने बताया कि यज्ञ लोगों के स्वास्थ्य के लिए था।


खाना बांटा...


जैन श्वेतांबर समाज ने गरीब और राहगीरों खाना बांटा। राजेश तातेड़ ने बताया कि देर शाम तक करीब 800 लोगों को खाना बांटा।