18 पेटी जिलेटिन व बड़ी मात्रा में डेटोनेटर जब्त, 1 गिरफ्तार
शिवपुरी। खनियांधाना थाना पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक जप्त किया है। यह विस्फोटक एक वाहन में भरकर लाया गया था। पुलिस ने विस्फोटक लाने वाले एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है और इससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में यह विस्फोटक खनियाधाना क्यों लाया था। जब इससे इसके कागजात के बारे में पूछा तो वह कोई कागजात या दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं करा पाया। खनियाधाना थाना प्रभारी सुध्ीर कुशवाह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक वाहन से 18 पेटी जिलेटिन और बड़ी मात्रा में डेटोनेटर जप्त किए। जब आरोपित उमंगसिंह जाट से इसके बारे में कागज या अन्य दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। पत्थर खदानों में ब्लास्टिंग के काम में यह विस्फोटक आता है। टीआई सुधीर कुशवाह का कहना है कि विस्फोटक का उपयोग किस काम के लिए किया जाना था और यह विस्फोटक कहां से लाया गया है। क्या इसे राजस्थान से यहां लाया गया है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।