डबरा। अवैध कनेक्शन और बकायेदारों के कनेक्शनों को काटने की बिजली कंपनी की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को बिजली कंपनी की रैपिड टीम ने शहर के पुरेन्द्र पुरम टॉकीज क्षेत्र, दीदार कॉलोनी, लक्ष्मी कॉलोनी, झांसी रोड, चीनोर रोड आदि जगहों पर पहुंची और बकायेदारों द्वारा बकाया जमा नहीं करने पर 55 कनेक्शन काटे। करीब 14 लाख रुपये के बकायेदार 55 उपभोक्ताओं बिल जमा नहीं कर रहे हैं। डबरा शहर वितरण केंद्र में मौके पर समस्या का निवारण करते हुए 76 उपभोक्ताओं से 11 लाख 60 हजार राजस्व वसूली की गई।? इन इलाकों में बड़े बकायादारों पर लाइट का उपयोग होने के कारण पोल से केबल हटा दी गई। कार्रवाई करने पहुंची टीम में विधि प्रभारी दिलीप मेघानी के साथ डबरा शहर के प्रबंधक पियूष दिलोदरे, सहायक प्रबंधक आदित्य यादव, स्थानीय कर्मचारी सुरेंद्र शर्मा, रवि कांत, मनोज विश्वकर्मा, लव तिवारी, अरशद खान, भरत राजोरिया, दिनेश झा, बलदेव सिंह, जितेंद्र राजोरिया, रवि सेन, ओमप्रकाश शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद थे।
14 लाख के बकायेदारों के काटे 55 कनेक्शन, 76 उपभोक्ताओं से वसूले 11 लाख 60 हजार रुपये