13 साल बाद आज से शुरू होगी बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं व 8वीं की परीक्षा

13 साल बाद आज से शुरू होगी बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं व 8वीं की परीक्षा


शिवपुरी। 2007 में कक्षा 5 और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई थी। इसके बाद 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त कर दी गई। अब 13 साल के अंतराल के बाद मौजूदा प्रदेश सरकार ने 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराने का निर्णय लिया है, जो कि जिलेभर में बुधवार से शुरू होगी। इसके लिए जिलेभर में 1200 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को जिले के सभी केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की एडुसेट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। शहर के डाइट व उत्कृष्ट विद्यालय में हुई राज्य शिक्षा केंद्र की वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिए गए कि सीएस व एसीएस इस परीक्षा को हल्के में न लें। साथ ही परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही कंट्रोल रूम से पेपर सुरक्षति अपने केंद्र पर लेकर पहुंचे। डीईओ अजय कटियार का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है उनको भी परीक्षा न होने वाले दिन स्कूल में पहुंचना जरूरी होगा। इस मौके पर डाइट में प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, उप प्राचार्य राजेश चौहान, डीआरजी मनीष जैन व उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, बीईओ मनोज निगम, अंगदसिंह तोमर सहित सीएस व एसीएस मौजूद थे।


 

एप के माध्यम से पोर्टल पर दर्ज होगी परीक्षा की हाजिरी


आरएसके की वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपसंचालक व नियंत्रक मूल्यांकन केपीएस तोमर ने केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों की उपस्थति और अन्य जानकारी एप के माध्यम से पोर्टल पर दर्ज करवाई जाए। इसके लिए सभी केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष एम परीक्षा मित्र एप को डाउनलोड कर लें और परीक्षा शुरू होने के तत्काल बाद परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की जानकारी आरएसके को भेजी जाए।


 

हर हाल में रखी जाए परीक्षा की गोपनीयता


वीसी में निर्देश दिए गए कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल सील कर केंद्राध्यक्ष उसी दिन कंट्रोल रूम में जमा करें। 5वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल सफेद कपड़े में नीले रंग की स्याही से और 8वीं की कॉपियों का बंडल पीले कपड़े में लाल स्याही से अंकित कर जमा किए जाएं। इसके अलावा हर हाल में परीक्षा की गोपनीयता का ख्याल रखा जाए। प्रवेश पत्र ऑनलाइन मिलेंगे। वहीं परीक्षा केंद्र पर स्वच्छ पेयजल, रोशनी व बिजली की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।


सभी बच्चों को परीक्षा में बैठाना होगा जरूरी


5वीं व 8वीं की परीक्षा के केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों को सख्ती के साथ हिदायत दी गई है कि विद्यालय की पंजी में 5वीं और 8वीं में दर्ज सभी बच्चों को परीक्षा में शामिल कराना है। इसकी पूरी जबावदारी संबंधित शाला के शिक्षकों की होगी। किसी भी स्थिति में उसी स्कूल के पर्यवेक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में न लगाई जाए। केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष भी उसी संस्था के नहीं होना चाहिए।